मिशन शक्ति के बारे में

मिशन शक्ति विशेष अभियानः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में ‘‘महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान‘‘ के उदद्देश्यों के साथ ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के रूप में वृहद अभियान के पहले चरण की शुरूवात 17 अक्टूबर 2020 को की गई थी तथा अभी तक 4 चरणों में इसका संचालन किया जा चुका है। मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह, सहित 28 विभागों तथा समाज-सेवी संस्थायें तथा शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। अभियान के प्रथम 4 चरणों में महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से 9 करोड़ से अधिक जन-सामान्य तक पहुंच कर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों से अवगत कराया गया है। संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 3 अक्टूबर 2024 से अभियान का पांचवा चरण शुरू किया गया है।

और पढ़ें